Breaking News

Cristiano Ronaldo दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में शीर्ष पर

सउदी अरब के क्लब अल नस्र से जुड़कर कई रिकॉर्ड बनाने वाले स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो वर्ष 2023 में सर्वाधिक कमाई करने वाले एथलीट बने है। फोर्ब्स की लिस्ट में रोनाल्डो सबसे अधिक भुगतान वाले एथलीटों की सूची में शीर्ष पर है। वहीं उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड टाइटल भी हासिल कर लिया है जिससे वो 2023 में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी बने है।
 
आंकड़ों पर गौर करें तो अनुमान है कि 1 मई 2023 तक यानी बीते 12 महीनों के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने $136 मिलियन की कमाई की है। बता दें कि मई के महीने तक ही सभी खेलों के सीजन आधिकारिक तौर पर समाप्त हो जाते है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लियोनेल मेसी से ये शीर्ष स्थान छीन लिया है। वर्ष 2022 में लियोनेल मेसी ने ये स्थान हासिल किया था। वो $130 मिलियन कमाने वाले खिलाड़ी थे।
 
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इस रिकॉर्ड तोड़ आय में ऑन-फील्ड कमाई $46 मिलियन और ऑफ-फील्ड कमाई $90 मिलियन भी शामिल है। गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी 2023 मे मैनचैस्टर युनाइटेड को छोड़कर रोनाल्डो सउदी अरब के क्लब अल नस्र के साथ जुड़े थे। यहां उन्हें पिछले क्लब की अपेक्षा डबल सैलरी दी गई जो कि $75 मिलियन थी। इसके अलावा क्रिस्टियानो रोनाल्डो ऑन फील्ड कमाई भी है मगर वो अधिक नहीं है। वो नाइक और सीआर 7 ब्रैंड के साथ किए गए करार के जरिए भी पैसे कमाते है। बता दें कि फोर्ब्स सूत्रों के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट, वेतन डेटाबेस आदि से मिले आंकड़ों के आधार पर खिलाड़ियों की सैलरी निकालता है।
 
ये हैं ऑनफील्ड और ऑफफील्ड कमाई
ऑन फील्ड कमाई के आंकड़ों में वेतन, पुरस्कार राशि और बोनस को शामिल किया जाता है। वहीं ऑफ फील्ड कमाई में प्रायोजन सौदों, उपस्थिति शुल्क, यादगार वस्तुओं और लाइसेंसिंग आय शामिल है। वहीं कई व्यवसायों से भी रोनाल्डो को कमाई होती है, जिसमें उन्होंने पैसा लगाया हुआ है।

Loading

Back
Messenger