Breaking News

Al-Nassr के साथ सीधे नहीं जुड़ सकेंगे Cristiano Ronaldo, पहले देना होगा ये एग्जाम

पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने नए क्लब अल-नासर के साथ जुड़ने वाले है। क्रिस्टेयानो रोनाल्डो को नई टीम के साथ खेलते देखने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित है। रोनाल्डो नई पारी की शुरुआत से पहले फ्रैंस को संबोधित भी करेंगे। मगर इससे पहले रोनाल्डो को अल नासर के साथ जुड़ने से पहले मेडिकल जांच से गुजरना होगा।

गौरतलब है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो मध्य पूर्व में एक मुफ्त एजेंट के रूप में जाने के बाद रोनाल्डो अल-नासर में शामिल हो गए। ये 37 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी की नई यात्रा की शुरुआत है। इस क्लब से जुड़ने से पहले रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ पारस्परिक तौर पर अपना अनुबंध समाप्त कर दिया था। जानकारी के मुताबिक रोनाल्डो निजी जेट में मैड्रिड से राजधानी रियाद के लिए उड़ान भरकर पहुंच चुके है। यहां आने के बाद पुर्तगाली दिग्गज रोनाल्डो को मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। इसके बाद रोनाल्डो फैंस के साथ मृसूल पार्क में औपचारिक रूप से बातचीत करेंगे। बता दें कि अल नासर स्टेडियम मृसूल पार्क में ही नियमित रूप से प्रैक्टिस करती है।

दिग्गज फुटबॉलर के सऊदी अरब के साथ जुड़ने की अफवाहें लंबे समय से थी। बता दें कि पांच बार के बैलन डी’ओर विजेता का मैनचेस्टर यूनाइटेड अनुबंध खत्म होने से इन अफवाहों को और भी बल मिला था। इन अफवाहों पर विराम तब लगा जब रोनाल्डो ने USD 209 मिलियन सालाना की पेशकश के साथ सऊदी अरब के क्लब के साथ समझौता किया है। इससे पहले एक नए क्लब के साथ जुड़ने के बीच रोनाल्डो ने अपनी तैयारी शुरू करते हुए प्रशिक्षण फिर से शुरू किया था। 

इससे पहले रोनाल्डो काफी ट्रेनिंग करते हुए दिखे थे। वर्ष 2022 में फीफा विश्व कप के पुर्तगाल से खेले अंतिम मुकाबले में मैनेजर फर्नांडो सांतोस ने स्ट्राइकर रोनाल्डो को बड़े स्तर पर बेनकाब किया था। उन्होंने रोनाल्डो को मुकाबले के दौरान बाहर बैठाया था और सिर्फ दूसरे हाफ में मुकाबले में खिलाया गया था। बता दें कि रोनाल्डो रियल मैड्रिड के इतिहास में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी है। सिर्फ यही नहीं रोनाल्डो दो ला लीगा चैंपियनशिप और चार चैंपियन लीग भी जीत चुके है। रियल मैड्रिड से जुड़ने से पहले उन्होंने जुवेंटस में तीन साल बिताए थे।  

Loading

Back
Messenger