Breaking News

10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने वाली टीम बनी CSK, जानें रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 10वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स अब तक कुल चार बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी है और अब पांचवी बार अपनी दावेदारी खिताब पर ठोकेगी। टीम ने 23 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में जीत हासिल हुई है, जिसके बाद वो पहली फाइनलिस्ट टीम बन गई है।
 
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का ये 14वां सीजन है। वहीं कुल 10वीं बार आईपीएल के फाइनल मुकाबले में जगह बनाने वाली टीम बन गई है। बता दें कि सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने वर्ष 2008 में फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी। हालांकि ये सीजन राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने वर्ष 2010 में फाइनल में जगह बनाई और मुंबई इंडियंस को मात देकर अपना पहला खिताब जीता था। वर्ष 2011 में चेन्नई ने फाइनल मुकाबला जीतकर आरसीबी से खिताब छीना था।
 
वर्ष 2012, 2013, 2015, 2018, 2019, 2021 और अब 2023 में भी फाइनल में जगह बनाई है। बता दें कि इस दौरान चेन्नई ने वर्ष 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया था। इसके बाद चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर वर्ष 2021 में अपना चौथा टाइटल हासिल किया था। अब ये पांचवी बार चेन्नई सुपर किंग्स अपनी दावेदारी पेश करेगी।
 
बता दें कि इस बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा, जिसकी पहली फाइनलिस्ट टीम चेन्नई बन गई है, जिसका इस वर्ष 12वां सीजन है। अब तक चेन्नई नौ बार फाइनल मुकाबले खेल चुकी है। टीम को सबसे अधिक फाइनल मुकाबले खेलने का मौका मिला है। इस दौरान टीम पांच मुकाबले गंवा चुकी है और चार बार जीत हासिल कर चुकी है।

Loading

Back
Messenger