Breaking News

IPL 2024: बच्चों की फीस देने के पैसे नहीं, एमएस धोनी का मैच देखने के लिए फैन ने खरीदा 64 हजार का टिकट

एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग किसी से छुपी नहीं है। उनके लिए दिवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोलती है। चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए माही किसी भगवान से कम नहीं है। फैंस उनकी एक झलक के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं। इसका एक उदाहरण सामने आया है। दरअसल, सीएसके का एक मैच देखने के लिए एक फैन ने पूरे 64 हजार रुपये खर्च कर दिए। सबसे बड़ी बात ये है कि उस शख्स के पास बच्चों के स्कूल की फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन किसी तरह धोनी को देखने के लिए उसने मैच की टिकट ब्लैक में खरीदी। 
चेन्नई के एक चैनल से बातचीत के दौरान धोनी के इस फैन ने कहा कि, मुझे टिकट नहीं मिले, इसलिए मैंने उन्हें ब्लैक में खरीदा। इसकी कीत 64 हजार रुपये थी। मुझे अभी भी स्कूल की फीस का भुगतान करना है। लेकिन हम एमएस धोनी को सिर्फ एक बार देखना चाहते थे। इसी कारण से ब्लैक में भी टिकट खरीद लिया। ये फैन अपनी तीन बेटियों के साथ मैच देखने आया था। 

धोनी के इस फैन की बेटी ने कहा कि, मेरे पिता ने इन टिकटों को पाने के लिए बहुत मेहनत की है। जब धोनी खेलने आए तो हम बहुत खुश थे। इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआत अच्छी की थी। लेकिन इसके बाद टीम पटरी से उतर गई। अबतक खेले गए 5 मैचों में से चेन्नई ने तीन मैच जीते हैं जबकि दो गंवाए हैं। 

Loading

Back
Messenger