Breaking News

IPL 2023: हैदराबाद पर भारी पड़े धोनी के धुरंधर, एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया

आईपीएल 2023 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने चेन्नई के समक्ष 134 रन बनाए थे। जीत के लिए 135 रनों की दरकार थी जिसे चेन्नई ने 3 विकेट के नुकसान पर 19 में ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ अब चेन्नई के भी 8 अंक हो गए हैं। चेन्नई की शुरुआत शानदार रही। चेन्नई की ओर से डेवोन कॉन्वॉय और ऋतुराज गायकवाड की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की शानदार साझेदारी की। ऋतुराज गायकवाड ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए जिसमें 2 चौके शामिल थे। वही, डेवोन कॉन्वॉय ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली इसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी काफी औसत रही। पहला विकेट उसे रनआउट के रूप में मिला। मयंक मारकंडे ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो सफलता हासिल की।
 

इसे भी पढ़ें: मैं खेलने के लिए खुद को सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रखने का प्रयास कर रहा हूं: जोफ्रा आर्चर

रविंद्र जडेजा की अगुवाई में अपने स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को शुक्रवार को आईपीएल के मैच में सात विकेट पर 134 रन पर रोक दिया। जडेजा ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये। वहीं पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई सनराइजर्स के लिये सर्वाधिक 34 रन अभिषेक शर्मा ने बनाये। हैरी ब्रूक (18) और शर्मा ने पहले विकेट के लिये 35 रन जोड़े जबकि शर्मा और राहुल त्रिपाठी (21) ने दूसरे विकेट के लिये 36 रन की साझेदारी की। मध्यक्रम में कोई महत्वपूर्ण साझेदारी नहीं बन सकी और हैदराबाद के बल्लेबाज रनगति बढाने में नाकाम रहे। जडेजा और महीश तीक्षणा ने सनराइजर्स के बल्लेबाजों को बांधे रखा। महेंद्र सिंह धोनी ने सातवें से 15वें ओवर के बीच लगातार स्पिनरों से गेंदबाजी कराई। 
 

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंपैक्ट खिलाड़ी का नियम निकट भविष्य में लागू होता नहीं दिखता: Behrendorff

जडेजा ने शर्मा , त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल (दो) को पवेलियन भेजा। स्पिनरों का इतना दबदबा था कि 10.3 ओवर के बाद सनराइजर्स के बल्लेबाज अगले छह ओवर तक कोई चौका नहीं लगा सके। ब्रूक ने तुषार देशपांडे को दो चौके लगाये लेकिन आकाश सिंह की गेंद पर रूतुराज गायकवाड़ को कैच देकर लौटे। तीसरे ओवर में सिंह को पहला छक्का जड़ने वाले शर्मा ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया लेकिन वह जडेजा का पहला शिकार बने। अजिंक्य रहाणे ने डीप में उनका अच्छा कैच लपका। वहीं अग्रवाल एक बार जडेजा की गेंद पर लपके जाने से बचे लेकिन इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। जडेजा की गेंद पर धोनी ने स्टम्पिंग करके उन्हें पवेलियन भेजा।

Loading

Back
Messenger