चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का अगला मुकाबला 10 मई को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाला है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। चेन्नई के होम ग्राउंड यानी चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में शानदारी जीत दर्ज करने के लिए चेन्नई के खिलाड़ी दमदार ट्रेनिंग कर रहे है।
चेन्नई का स्कवॉड इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए प्रैक्टिस कर रहा है। टीम के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी मैच से पहले नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है, जिसमें बेन स्टोक्स बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे है। उनकी बल्लेबाजी से साफ जाहिर हो रहा है कि वो दमदार फॉर्म में है।
गौरतलब है कि बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ चुनिंदा और सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल है। चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये की कीमत खर्च कर टीम में शामिल किया था। बेन स्टोक्स इस टूर्नामेंट में टीम के साथ घुटने की चोट के कारण जुड़ नहीं पाए थे। उन्होंने लीग के इस सीजन में सिर्फ दो ही मुकाबले खेले है, जिसमें उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा जारी किए गए वीडियो से साफ है कि बेन स्टोक्स टीम के साथ फिर जुड़ने के लिए पूरी तरह से फिट है और फॉर्म में है। वीडियो में स्टोक्स कुछ शानदार शॉट्स खेलते हुए दिखे है।
ऐसा रहा है चेन्नई का सफर
बता दें कि सभी टीमें इस समय प्लेऑफ की रेस में दौड़ रही है। चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। टीम ने 11 मैच खेले हैं जिनमें से उसने छह जीते, जबकि चार हारे है। एक मुकाबला जो लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुआ था उसे बारिश के कारण रद्द किया गया था। वर्तमान में पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। माना जा रहा है कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को बड़े अंतर से मात देने के उद्देश्य से चेन्नई की टीम मैदान पर उतरेगी।
View this post on InstagramA post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)