Breaking News

CSK की रिकॉर्ड 5वीं जीत, शानदार फिनिशर रविंद्र जडेजा से लेकर कैप्टन कूल MS Dhoni रहे इस रोमांचक जीत के अहम पहलू

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का विजेता एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स बन गई है। बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को मात दी और खेल के अंतिम गेंद पर रवीन्द्र जडेजा की बदौलत पांचवी बार ट्रॉफी उठाई। 
 
बारिश के कारण मैच काफी रोमांचक रहा और फाइनल मुकाबले का नतीजा रिजर्व डे पर निकला। आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी विजेता को चुनने के लिए मुकाबले में रिजर्व डे पर मैच हुआ है। 
 
इस मुकाबले में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले, और अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात दी। इस मैच में डक वर्थ लुइस सिस्टम की मदद से खेल खेला गया क्योंकि अहमदाबाद में लगातार बारिश आ रही थी।
 
इस मैच की खासियत रही की रिजर्व डे पर भी मैच को लेकर रोमांच भरपूर रहा। एक तरफ जहां गुजरात टाइटंस के फैंस थोड़ी राहत में थे की मैच रद्द भी हुआ तो ट्रॉफी पर उनका कब्जा होगा हालांकि महेंद्र सिंह धोनी की टीम के धुरंधरों ने गुजरात के इरादों पर पानी फेर दिया। 
 
गुजरात ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 214 रन बनाए। इस मुकाबले में चेन्नई की पारी शुरू होते ही फिर बारिश ने अपना कहर ढा दिया और मैच रोकना पड़ा। इसके बाद चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन बनने का लक्ष्य दिया गया, जिसे सिर रविन्द्र जडेजा की बदौलत हासिल किया। इस मैच में कई ऐसे मौके रहे जिनकी बदौलत टीम ने जीत हासिल की है।
 
धोनी जडेजा ने किया कमाल
मुकाबले में शुहमान गिल को जल्दी चलता करना बेहद जरूरी था। गिल के मैच की शुरुआत में ही दो कैच छूट चुके थे जिसके बाद वो लगातार बल्ले से कहर बरसा रहे थे। इसी बीच सातवें ओवर में रविन्द्र जडेजा की बोलिंग के दौरान एमएस धोनी ने दमदार और सबसे तेज गति से शुभमण गिल को स्टंप आउट कर पवेलियन पहुंचाया। ये विकेट जल्दी गिरना गुजरात के लिए बड़ा धक्का था।
 
गायकवाड और कन्वे की तूफानी पारी
चेन्नई की शुरुआत करने ऋतुराज और कन्वे मैदान पर उतरे, जिन्होंने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों के बीच 34 गेंदों में 74 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। चेन्नई की टीम को यहीं से जीत की मजबूत नींव मिली जिसके बाद टीम का कोई खिलाड़ी जीत को हासिल करने से पीछे नहीं हटा।
 
मिडिल ऑर्डर ने भी जमाया रंग
टीम को मजबूत शुरुआत मिलने के बाद मिडिल ऑर्डर ने भी पूरी ज़िमेदारी संभाली। इंपैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने 21 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। उनके बाद अजिंक्य रहाणे ने भी 13 गेंदों में 27 रन ठोके। अपना अंतिम आईपीएल मुकाबला खेल रहे अंबाती रायडू ने भी 19 रनों की पारी खेली। हालांकि फाइनल।मुकाबले में कप्तान एमएस धोनी कमल नहीं कर सके और गोल्डन डक पर आउट हुए। 
 
जडेजा के कंधो पर थी जिम्मेदारी
जैसे है एमएस धोनी 0 पर पवेलियन लौटे तो चेन्नई के फैंस की मुश्किलें बढ़ गई। इसके बाद सिर रविन्द्र जडेजा मैदान पर उतरे और उन्होंने साबित किया को वो बेस्ट फिनिशर की भूमिका भी बेहतरीन अंदाज में निभा सकते है। मैच के हीरो रहे रविन्द्र जडेजा में अंत की दो गेंदों पर पूरा मैच पलट दिया और चेन्नई कोई पांचवी बार चैंपियन बनाया। अंतिम दो गेंदों पर चेन्नई को 10 रन चाहिए थे, पहली बाल पर उन्होंने छक्का जड़ा और अगली गेंद पर चौका मार चेन्नई को खिलानी जीत दिलाई। जडेजा ने 6 गेंद खेलते हुए 15 रन बनाए जो टीम की जीत के लिए अहम साबित हुए।
 
राशिद और शमी की नहीं चली
मुकाबले में मोहम्मद शमी और राशिद खान की चेन्नई के बल्लेबाजों के आगे नहीं चली। इस मैच में मोहम्मद शमी, राशिद खान जैसे सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को भी धोनी की टीम ने कोई विकेट नहीं चटकने दिया। शमी ने 3 ओवर में 31 रन और राशिद ने 3 ओवर में 44 रन दिए।

Loading

Back
Messenger