Breaking News

CSK vs KKR IPL 2024: चेन्नई और कोलकाता के बीच रोमांचक मुकाबला, यहां देखें दोनों की प्लेइंग 11

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स  के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं चेन्नई ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं सीएसके ने मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर और समीर रिजवी को मौका दिया है। जबकि दीपक चाहर अनफिट होने के कारण बाहर हो गए हैं। केकेआर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। 

केकेआर के खिलाफ इस मैच को जीतकर चेन्नई जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। सीएसके को शुरुआती दो जीत के बाद लगातार दो मैचों में हार झेलनी पड़ी। चेन्नई ने आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से हार झेली। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली चेन्नई टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। जबकि केकेआर दूसरे नंबर पर है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर टीम ने अभी तक तीनों मैचों में विजयी परचम लहराया है। केकेआर की सोमवार को जीत के चौके पर नजर होगी। कोलकाता को सुनील नरेन से एक फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जो पिछले दो मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

 CSK- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षाना।

KKR- फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

Loading

Back
Messenger