Breaking News

CSK vs LSG IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला, यहां देखें दोनों की प्लेइंग 11

आईपीएल 2024 का 39वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। जहां, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं LSG अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके साथ ही CSK में महज एक बदलाव हुआ है, रचिन रविंद्र की जगह डैरेल मिचेल को मौका मिला है। 
 
 वहीं इस मैच में सीएसके लखनऊ से अपनी पिछली हार का बदला लेगा। आईपीएल 2024 प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं, सीएसके बेहतर नेट रन रेट के चलते चौथे तो एलएसजी 5वें पायदान पर हैं। 
 
हेड टू हेड आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल में अभी तक कुल 4 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से 2 मैच जीतकर एलएसजी ने बढ़त बनाई हुई है। वहीं चेन्नई को इस टीम के खिलाफ एक ही जीत मिली है। दोनों के बीच खेले गए एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया था। 
 
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स- अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डैरेल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।
लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।

Loading

Back
Messenger