Breaking News

CSK vs RCB मैच बारिश के कारण हुआ रद्द तो कौन सी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी? जानें क्वालिफाई करने का पूरा समीकरण

आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को खेला जाएगा। लीग के इस अहम मुकाबले से पहले प्लेऑफ को दौड़ काफी रोचक हो गई है। गुजरात टाइटंस के पिछले दो मैचों में बारिश होने के कारण टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। अब ऐसे में फैंस के जहन में सवाल है अगर चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मैच किसी कारण से रद्द होता है तो कौन से टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी?
आईपीएल 2024 अंक तालिका में इस समय चेन्नई सुपर किंग्स 14 पॉइंट्स और +0.528 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु +0.87 नेट रन रेट के साथ छठे नंबर पर मौजूद है। अगर ये मुकाबला चेन्नई जीती तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। जबकि आरसीबी को क्वालीफाई केरने के लिए इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा। 
 
चेन्नई को होगा फायदा
अगर बारिश के कारण ये मैच रद्द होता है तो भी चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। बता दें कि, आईपीएल नियम के तहत अगर मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाता है। इस समय सीएसके का रन रेट आरसीबी के मुकाबले अच्छा है, इसलिए वो क्वालीफाई कर जाएगी। हालांकि, दोनों के 14-14 अंक है। 

Loading

Back
Messenger