Breaking News

Champions Trophy 2025 : दुबई का टिकट कटवाने के लिए लाहौर में भिंड़ेंगी दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड, जानिए सेमीफाइनल की पिच की पूरी रिपोर्ट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल आज पाकिस्तान के लाहौर में होगा। जहाँ साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका जहां टेबल टॉपर रही थी तो ग्रुप ए न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर थी। दक्षिण अफ्रीका ने तो पिछले तीन दिनों में कराची से दुबई और फिर दुबई से लाहौर की यात्रा की है। दरअसल, पहला सेमीफाइनल दुबई में होना था और ये तय नहीं था कि भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया होगा या फिर साउथ अफ्रीका। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें दुबई पहुंच गई थीं। लेकिन जब ये तय हुआ कि भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा तो वापस अफ्रीका दुबई से लाहौर के लिए रवाना हो गई।
पढ़िए लाहौर की पिच की रिपोर्ट पेंच
साउथ अफ्रीका को भले ही कराची से दुबई और फिर दुबई से लाहौर की यात्रा करनी पड़ी हो लेकिन यहां खेलना उन्हें पसंद होगा। इसकी वजह है लाहौर की पाटा पिच जो बल्लेबाजों के लिए जन्नत से कम नहीं, साउथ अफ्रीका की मजबूत और शक्तिशाली बैटिंग लाइन अप इस पर उन्हें प्रबल दावेदार बनाती है। लाहौर में ही इस प्रतियोगिता के इतिहास का सबसे बड़ा चेज देखने को मिला था। तो वहीं न्यूजीलैंड भी खुश होगी कि लाहौर की पिच उनके बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल है। टॉस का महत्व यहां इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि शाम के बाद ओस की उम्मीद रहती है और अगर ओस आई तो फिर गेंदबाजों का परेशान होना स्वाभाविक है।
लाहौर में मौसम कैसा रहेगा ?
हालांकि लाहौर में खेले गए कई मैचों में बारिश का संकट रहा है लेकिन इस मैच में बारिश की संभावना कम जताई गई है। यहां बारिश की संभावना न के बराबर है। दिन में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है। वातावरण में 47% नमी रहेगी। वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।
मैच रद्द हुआ तो क्या होगा
आईसीसी ने आज के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है। अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश होती है और मैच को रद्द करना होगा तो फिर ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में क्वालीफाई करेगी। यानी बारिश ने मैच का मजा बिगाड़ा तो ग्रुप बी में टॉप पर रहने वाली टीम यानी साउथ अफ्रीका को प्वाइंट्स टेबल के आधार पर फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। लेकिन आईसीसी हर संभव कोशिश करेगी कि दोनों टीमें मैच में कम से कम 25-25 ओवर खेल सके जिससे डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच का परिणाम निकाला जा सके।
 
दोनों संभावित टीम
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बवुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, रायन रिकेलटन, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वायन मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी।
न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क। 

Loading

Back
Messenger