Breaking News

Champions Trophy 2025 : न्यूजीलैंड और भारत आज होंगे आमने-सामने, प्वांइट्स टेबल में शीर्ष पर रहने की होगी लड़ाई

दुबई में भारत और न्यूजीलैंड का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच आज 2 मार्च को खेला जाएगा। मैच की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के सहायक कोच रायन टेन डोइशे ने कीवियों के खिलाफ मैच के लिए रणनीति उजागर की है। उनका कहना है कि वो सेमीफाइनल मुकाबले से पहले गेंदबाजी लाइन-अप को फ्रेश और फिट रखना चाहते हैं। बताते चलें कि भारत का सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। हालांकि आज होने वाले मैच के बाद ही स्पष्ट होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा या दक्षिण अफ्रीका से।
गेंदबाजी में बदलाव की तैयारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के सहायक कोच रायन टेन डोइशे ने कहा, “हम यही चाहते हैं कि सेमीफाइनल मैच के लिए सभी खिलाड़ी फिट और स्वस्थ रहें। मगर हम यह भी नहीं चाहते कि खिलाड़ी 2 और दिन आराम करें। इसलिए टीम में बढ़िया बैलेंस बनाने के लिए हम गेंदबाजी लाइन-अप में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीत प्राप्त करना चाहते हैं। यह मैच जीतकर ग्रुप के टॉप पर रहना और जीत की लय को बरकरार रखना महत्वपूर्ण है। टीम के बैलेंस पर विचार किया जाएगा।”
इसके अलावा उन्होंने यह भी संकेत दिए कि भारतीय टीम का कोई भी गेंदबाज शायद पूरे 10 ओवर बॉलिंग ना करे। ऐसा उन्हें सेमीफाइनल के लिए फिट रखने हेतु किया जा सकता है। उन्होंने समझाया कि अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी पड़ी, वहीं उसके 36 घंटे बाद ही सेमीफाइनल में बॉलर्स को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी तो खिलाड़ी बहुत थक जाएंगे।
पिछले मैच के हीरो विराट-श्रेयस और गिल पर होगा दारोमदार
पिछले साल के आखिर में घरेलू टेस्ट सीरीज में सैंटनर और फिलिप्स के खिलाफ भारत का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। भारत को उसमें 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी और अब यहां इन दोनों के साथ ब्रेसवेल भी हैं जिन्होंने अब तक दो मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी की है। ऐसे में फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल, पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जमाने वाले विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को प्रभावी प्रदर्शन करना होगा।
दुबई में स्पिनर्स को मददगार होगी पिच
चैंपियंस ट्रॉफी के शुरु होने से पहले टीम में पांच स्पिनरों के चयन को लेकर भारत की आलोचना हो रही थी, लेकिन यहां स्पिनरों के दबदबे ने भारत को मजबूती दी है। हाल ही में आईएलटी-20 की मेजबानी करने वाले दुबई के इस मैदान की पिचें अब ताजा नहीं है जिससे स्पिनरों को मदद मिल रही है।
भारतीय स्पिनर्स अबतक रहे प्रभावी
अपने दो मैचों में भारत ने जडेजा, अक्षर और कुलदीप को उतारा और तीनों प्रभावी रहे हैं। उन्होंने बीच के ओवरों में बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए और इकोनॉमी रेट पांच से नीचे ही रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील की शतकीय साझेदारी के बावजूद 11वें से 34वें ओवर में ये बल्लेबाज अधिक रन नहीं बना सके। पाकिस्तानी बल्लेबाज लगातार नौ ओवरों तक चौका नहीं लगा पाए थे। न्यूजीलैंड के पास हालांकि केन विलियमसन, विल यंग, टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे जैसे स्पिन को बखूबी खेलने वाले बल्लेबाज हैं।
दोनों टीमें
भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड की टीम  – मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी

Loading

Back
Messenger