Breaking News

बारबाडोस में साइक्लोन बेरिल का प्रचंड रूप आया सामने, 257 कि की रफ्तार से चल रहा चक्रवात, Team India Hotel में कैद होने को मजबूर

बारबाडोस में भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप जीते रहते हास्य तो रच दिया लेकिन टीम अब तक वहां से बाहर नहीं निकल पाई है। भारतीय टीम बारबाडोस में ही चक्रवाती तूफान बेरिल के कारण अटक गई है। यह तूफान बेहद भयानक रूप धारण कर चुका है। बारबाडोस में तूफान के कारण प्रचंड हवाई बह रही है और तेज बारिश हो रही है। एहतियाद के तौर पर स्थानीय प्रशासनीय सभी स्थानीय एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं। पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी हुई है। गंभीर स्थिति के बीच भारतीय टीम अपने होटल में ही फंसी हुई है।
 
तूफान बेरिल के बीच ही 257 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं बह रही हैं। इसी बीच स्थानीय प्रशासन ने भी चेतावनी जारी की है और लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की है। तूफान के कारण बिजली और पानी की किल्लत भी होने लगी है।
 
जानकारी के मुताबिक पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रॉबिन सिंह भी बारबाडोस में फंसे हुए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बार-बार दोस्त के होटल से कुछ फोटोस और वीडियो भी शेयर किए हैं जिससे तूफान की स्थिति पता चलती है। 
 
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने बारबाडोस से भारतीय टीम को निकालने के लिए विशेष चार्टर्ड विमान का इंतजाम किया है। यह मुसलमान मंगलवार शाम 6:00 बजे बारबाडोस से उड़ान भरेगा और दिल्ली में लैंड करेगा।

Loading

Back
Messenger