Breaking News

Dallas Open: इया इवांश्का को हराकर जैक सोक के दूसरे दौर में

डलास।  वाइल्ड कार्डधारी जैक सोक ने डलास ओपन के पहले दौर में इया इवांश्का को 7 . 6, 4 . 6, 6 . 4 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली।
अब उनका सामना अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा।
आठवीं रैंकिंग वाले फ्रिट्स पिछले साल इस इंडोर हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार गए थे। गत चैम्पियन रीली ओपेलका इस साल नहीं खेल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Turkiye में आए भूकंप के बाद लापता हुआ फुटबॉलर, चेलसी के पूर्व फॉरवर्ड अत्सु की नहीं खोज खबर

 

Loading

Back
Messenger