Breaking News

डेविड वॉर्नर ने टेस्ट के बाद लिया वनडे से संन्यास, वर्ल्ड कप 2023 में खेला था आखिरी वनडे

डेविड वॉर्नर ने बुधवार से शुरू होने वाली सिडनी टेस्ट से ठीक पहले वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबला उनका आखिरी वनडे मुकाबला था। वे 3 जनवरी से आखिरी टेस्ट मैच देश के लिए खेलने वाले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला डेविड वॉर्नर का रेड बॉल क्रिकेट में आखिरी टेस्ट मैच होगा। जिसका ऐलान वे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कर चुके थे। 
फॉक्स क्रिकेट के मुताबिक, डेविड वॉर्नर ने घोषणा की है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपने विदाई टेस्ट मैच से पहले वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे। सोमवार की सुबह नए साल के मौके पर आखिरी टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एक महान निर्णय लिया है। टेस्ट से रिटायर हो रहे बाएं हाथ के इस ओपनर ने ये भी कहा कि वह वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास ले लेंगे। 
वॉर्नर ने स्पष्ट किया कि अगर ऑस्ट्रेलिया को 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सलामी बल्लेबाज की जरूरत होगी तो वह इसके लिए तैयार हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने से उन्हें विदेशों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के ज्यादा अवसर मिलेंगे। हालांकि, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर कुछ नहीं कहा है, क्योंकि काफी समय पहले वे स्पष्ट कर चुके हैं। वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। 

Loading

Back
Messenger