Breaking News

आखिरी टेस्ट मैच से पहले डेविड वॉर्नर की डेब्यू कैप हुई चोरी, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने की भावुक अपील

 ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 3 जनवरी से अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। ये मुकाबला सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। नए साल पर वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले डेविड वॉर्नर के साथ आखिरी टेस्ट से पहले एक घटना हो गई। दरअसल, वॉर्नर की टेस्ट कैप ही चोरी हो गई है। इसके लिए उन्होंने एक भावुक अपील भी की है। उन्होंने अपील की है कि जिसे ही ये मिले वह उसे लौटा दे। 
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डेविड वॉर्नर ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके आखिरी टेस्ट से पहले सिडनी जाते समय उनकी कुछ चीजें गायब हो गई हैं, जिसमें उनकी बेशकीमती बैगी ग्रीन कैप भी है। डेविड वॉर्नर ने लोगों से उनके सामान को ढूंढने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी उनकी कैप को ढूंढ़कर लाएगा वो उसे एक एक बैकपैक देंगे। 
 
 वॉर्नर ने बताया कि दोनों डेब्यू कैप उसी बैक में थीं। एससीजी पिंक टेस्ट से पहले डेविड वॉर्नर जैन मैक्ग्रा फाउंडेशन पर पिंक कैप पहने नजर आए। वॉर्नर अपने टेस्ट और वनडे करियर के पूरा होने पर फॉक्स क्रिकेट कमेंट्री टीम में शामिल होंगे। अगर बैकपैक या बेगी ग्रीन कैप मिलती है तो उन्हें आर्टारमोन, सिडनी में फॉक्स स्पोर्ट्स मुख्यालय में वापस कर सकते हैं। ये अपील फॉक्स क्रिकेट की ओर से की गई है।  
 
View this post on Instagram

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

Loading

Back
Messenger