Breaking News

वर्ल्ड कप 2023 के बीच David Warner का बयान, कहा- ‘सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं करेंगे स्वीकार’

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कहा है कि वो इसे अगले साल स्वीकार नहीं करेंगे। हालांकि, वह अपनी टीम के लिए लिमिटेड ओवर खेलते रहेंगे। वॉर्नर पहले ही साफ कर चुके हैं कि, अगले साल जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ होम सीरीज उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। 37 साल के वॉर्नर ने कहा कि वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और पाकिस्तान में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक सफेद गेंद का क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं। 
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के शोएब मलिक का उदाहरण दिया जिन्होंने 40 पार के बाद भी खेला है। साथ ही उन्होंने कहा कि, हर कोई रियलस्टिक टारगेट बनाना चाहता है। मेरा टारगेट टी20 वर्ल्ड कप खेलना है उसके बाद तय करूंगा कि आगे सफेद गेंद का क्रिकेट खेल संकूगा या नहीं। मैं अभी भी फिट हूं और सहज होकर खेल पा रहा हूं। 
वॉर्नर ने कहा, मैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लूंगा। ऑस्ट्रेलिया में पांच टी20 या वनडे या तीन टेस्ट खेलने पर अनुबंध अपग्रेड हो जाता है। और आप उससे बंध जाते हैं। अपने करियर के इस मुकाम पर जब मेरी कमर में भी हलका सा दर्द रहता है, मैं कोई करार नहीं करना चाहता। इससे दीर्घकाल में प्रायोजन संबंधी कई बाध्यताएं हो जाती है। 

Loading

Back
Messenger