ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में नया इतिहास रच दिया है। दरअसल, वॉर्नर ने इस मैच में 9 रन बनाते ही वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप के 2023 के अपने पहले मैच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। वहीं इस दौरान डेविड वॉर्नर 52 गेंदों में 41 रन बना कर कुलदीप यादव के शिकार बने।
वहीं बता दें कि, वॉर्नर ने 19 पारियों में हजार रन पूरे किए हैं। वह सबसे तेज हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज है। वॉर्नर ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है। सचिन और डिविलियर्स ने 20 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।
वॉर्नर से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ये रिकॉर्ड मार्क वॉ के नाम था, जिन्होंने 22 पारियों में वर्ल्ड कप में एक हजार रन पूरे किए थे।
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर- 19 पारियां
सचिन तेंदुलकर/एबी डिविलियर्स- 20 पारियां
विव रिचर्ड्स/सौरव गांगुली- 21 पारियां
मार्क वॉ- 22 पारियां
हर्शल गिब्स- 22 पारियां
David Warner crosses 1,000 runs in ICC World Cup, becomes 3rd Aussie to reach landmark
Read @ANI Story | https://t.co/6JWn788T1d#DavidWarner #INDvsAUS #cricket #ICCCricketWorldCup #Australia pic.twitter.com/uj7ZbZXkI6
— ANI Digital (@ani_digital) October 8, 2023
ऑस्ट्रेलिया के लिए 1000 रन बनाए वाले चौथे बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 1000 रन बनाए वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। वॉर्नर से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ये उपलब्धि केवल रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ ने हासिल की थी।
वहीं 36 वर्षीय वॉर्नर ने 150 वनडे मैचों में 20 शतकों और 31 अर्शशतकों की मदद से 6397 रन बनाए हैं। उन्होंने 18 जनवरी 2009 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 179 रन है।