Breaking News

डेविड वॉर्नर किया बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में 388 रन बनाए। इस दौरान कंगारू टीम की तरफ से कुल 20 छक्के लगे। वहीं इस मैच में डेविड वॉर्नर 6 लगाकर वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लागने वाले बल्लेबाज बने। इसके साथ ही मैक्सवेल ने रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ा और वह इस टीम की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। 
बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ कंगारू टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 6, ट्रेविस हेड ने 7, पैट कमिंस ने 4, ग्लेन मैक्सवेल ने 2 जबकि जोस इंग्लिश ने एक छक्का लगाया। इस मैच में वॉर्नर ने 6 छक्के लगाकर पोंटिंग को पछाड़ दिया है। वह वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियन टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं मैक्सवेल ने भी 2 छक्के लगाकर पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

ओवरऑल वर्ल्ड कप में वॉर्नर सबसे ज्यादा  छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर जबकि मैक्सवेल पांचवें नंबर पर हैं। 

49- क्रिस गेल
40 रोहित शर्मा
37-एबी डिविलियर्स
36- डेविड वॉर्नर
33- ग्लेन मैक्सवेल 
31- रिकी पोंटिंग
 
फिलहाल, ट्रेविस हेड की आतिशी शतकीय पारी और डेविड वार्नर के साथ पहले विकेट के लिए 19.1 ओवर में 175 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप मैच शनिवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 388 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।  

Loading

Back
Messenger