Breaking News

आखिरी टेस्ट में फिलिप ह्यूज को याद कर भावुक हुए डेविड वॉर्नर, पाक खिलाड़ियों ने दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’

पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने फिलिप ह्यूज को याद किया। वह जब मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने दिवंगत दोस्त फिलिप ह्यूज को याद किया। ह्यूज को इसी मैदान पर शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान गर्दन पर बॉल लगी थी जिस कारण से उनकी मृत्यु हो गई थी। मैदान पर उतरने से पहले साथी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने उन्हें गले लगाया।
 
वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने डेविड वॉर्नर को मैदान पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर सम्मान भी दिया। जिसके बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की चारों तरफ काफी तारीफ हो रही है।

 डेविड वॉर्नर ने इस सीरीज के शूरू होने से पहले ही अपने टेस्ट रिटायमेंट का ऐलान कर दिया था। वहीं सिडनी टेस्ट से पहले उन्होंने वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वह चैंपियन ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे अगर ऑस्ट्रेलिया को उनकी जरूरत पड़ती है। 

वहीं मैच की बात करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में 313 रन बनाए। रिजवान, सलमान आगा और आमेर जमाल ने फिफ्टी बनाई। एक समय ऐसा था जब पाकिस्तान टीम महड 47 रन पर 4 विकेट थे, उस समय मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान टीम की लाज बचाई और स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

Loading

Back
Messenger