ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास के बाद पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने एक भावुक मैसेज लिखा। इस दौरान कैंडिस ने सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर के 15 साल के करियर की बड़ी उपलब्धियां गिनाई। अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ खेला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हार झेलनी पड़ी।
वहीं डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने इंस्टाग्राम पर पति की फोटो शेयर करते हुए दिल की बात लिखी है। उनकी इस पोस्ट में डेविड के पूरे 15 साल के करियर की उपलब्धियों पर सभी का ध्यान खींचा और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताया।
कैंडिस ने लिखा कि, हमारे देश के लिए अब तक देखे गए सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में से एक के लिए डेविड वॉर्नर को बधाई। आगे की लाइन में सीट पाना सौभाग्य की बात है। हम आपको ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए देखना मिस करेंगे, लेकिन हम आपके घर आने को लेकर बहुत उत्सुक हैं, लव यू।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने लंबे करियर में ढेरों उपलब्धियां हासिल की हैं। वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं।
इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने रिकी पोंटिंग के बाद तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 18995 रन बनाए हैं। वॉर्नर दो बार वनडे वर्ल्ड कप एक बार टी20 वर्ल्ड कप और एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Mrs Candice Warner (@candywarner1)