Breaking News

Big Bash League Match में हेलिकॉप्टर से मैदान में उतरेंगे David Warner

सिडनी। टेस्ट क्रिकेट से डेविड वॉर्नर के संन्यास का जश्न जारी है और यह आक्रामक बल्लेबाज बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये मैच खेलने हेलिकॉप्टर से एससीजी उतरेंगे। हंटर वैली में अपने भाई की शादी से वॉर्नर सीधे हेलिकॉप्टर से आयेंगे जिस पर ‘थैंक्स डेव’ लिखा होगा। थंडर के तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ वह हमारे लिये खेलने के लिये काफी मेहनत कर रहा है।’’ 
 

इसे भी पढ़ें: Aman Sehrawat ने Jagreb Open में जीता स्वर्ण पदक, China के पहलवान को किया चित

वॉर्नर ने पिछले सप्ताह अपने घरेलू मैदान एससीजी पर आखिरी टेस्ट खेला जिसमें आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। वॉर्नर वनडे को अलविदा कह चुके हैं लेकिन टी20 खेलते रहेंगे। सिडनी थंडर्स का सामना शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स से होगा। वॉर्नर ने पिछले सत्र में थंडर्स के साथ दो साल का करार किया था।

Loading

Back
Messenger