Breaking News

डेविस कप: कनाडा ने इटली को हराया, अमेरिका के अलावा ब्रिटेन और चेक गणराज्य भी जीते

 कनाडा ने डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल्स के ग्रुप चरण में इटली को 3-0 से हराया जबकि अमेरिका, ब्रिटेन और चेक गणराज्य ने भी जीत से शुरुआत की।
खिताब की बचाव की कोशिश में जुटे कनाडा के लिए एलेक्सिस गालारनियू, गैब्रियल डियालो ने बोलोगना में अपने मुकाबले जीते जिसके बाद गालारनियू ने वासेक पोस्पिसिल के साथ मिलकर युगल मुकाबला भी अपने नाम किया।
कनाडा ने पिछले साल फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया था। दोनों टीम ने सीधे फाइनल्स के ग्रुप चरण के लिये क्वालीफाई किया था।

आस्ट्रेलिया को इंग्लैंड में मैनचेस्टर में ब्रिटेन से 1-2 से हार मिली। आस्ट्रेलिया ने दोनों एकल मैच गंवा दिये।
अमेरिका ने मेजबान क्रोएशिया को 2-1 से शिकस्त दी।
चेक गणराज्य ने स्पेन के वालेंसिया में स्पेन पर 3-0 से जीत हासिल की जो विम्बलडन चैम्पियन कार्लोस अल्काराज के बिना खेल रही है।

Loading

Back
Messenger