Breaking News

DC vs KKR IPL 2024: दिल्ली और कोलकाता में कांटे की टक्कर, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11

बुधवार को आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मौजूदा समय में ये दिल्ली का घरेलू मैदान है जहां उसे अपने पिछले मुकाबले में सीएसके केखिलाफ एकलौती जीत मिली थी। 
आईपीएल 2024 में लगातार दो  जीत के बाद केकेआर चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, ऋषभ पंत की कप्तानी दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौटी है। पंत ने भी इससे पहले दो मैचों में औसत प्रदर्शन किया लेकिन बाद में वो अपनी फॉर्म में लौटे और 32 गेंदों में 51 रन बनाए। 
वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श भी विरोधी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्टब्स ने उम्दा प्रदर्शन किया और टीम उनके इस लय को कायम रखने की उम्मीद कर रही होगी। मार्श का बल्ला अभी तक शांत है, तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया को अभी तक लय नहीं मिली है जो चोट के कारण लंबे समय बाद लौटे हैं। दिल्ली के भारतीय गेंदबाजों को केकेआर के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने बेहतर खेल दिखाना होगा। 
जबकि, केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट, हरफनमौला आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर अच्छे फॉर्म में दिखे हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ रन बनाए। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने प्रभावित किया है लेकिन महंगे खरीदे गए मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती नहीं चल सके। 
दोनों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद। 
केकेआर- फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। 

Loading

Back
Messenger