Breaking News

DC vs LSG IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला जा रहा है। जहां LSG के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर ऋषभ पंत की ब्रिगेड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं दिल्ली टीम से डेविड वार्नर की जगह गुलबदिन नबी को मौका मिला है। दूसरी तरफ लखनऊ में भी कुछ बदलाव हुए हैं। अरशद खान को यश ठाकुर की जगह मौका दिया गया है। वहीं आयुष बदोनी की जगह मोहसिन खान को टीम में शामिल किया गया है। 

वहीं लखनऊ सुपर जांयट्स ने 12 मैच खेलकर 12 ही प्वाइंट्स हासिल किए हैं। लखनऊ की टीम का रनरेट 0.769 है। लखनऊ को ये मैच अच्छे रनों से जीतना होगा। लखनऊ के खराब और निगेटिव नेट रन रेट का मतलब है कि उन्हें आईपीएल में बने रहने के लिए 16 प्वाइंट्स हैं। अगर चेन्नई और दैराबाद सफर 16 प्वाइंट्स खत्म होता है। 

साथ ही दिल्ली की बात करें तो, ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक कुल 13 मैच खेलकर 12 प्वाइटंस अर्जित किए हैं। इसमें दिल्ली की टीम का नेट रन रेट -0.482 है। दिल्ली हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु से काफी नीचे है। दिल्ली की टीम 14 प्वाइंट्स अर्जित कर सकती है, लेकिन इतने प्वाइंट्स के साथ उनका क्वालिफाई करना थोड़ा मुश्किल है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

 दिल्ली कैपिटल्स- अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, रसिख डार, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद। 

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, नवीन- उल-हक, मोहसिन खान।

 

Loading

Back
Messenger