DC vs SRH IPL 2024: हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली ने जीता टॉस, यहां देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर हो रही है। ये मैच DC के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है। जहां, दिल्ली ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। इसके साथ ही दिल्ली ने दो बदलाव किए हैं। सुमित की जगह ललित आए हैं, जबकि ईशांत शर्मा चोटिल हो गए हैं। उनके स्थान पर एनरिक नार्खिया को शामिल किया गया है।
जहां हैदराबाद की टीम अंक तालिका में 6 में से 4 मैच में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि ऋषभ पंत की टीम दिल्ली ने 7 में से तीन मैच ही जीते हैं और वो अंक तालिका में छठे पायदान पर है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेजर, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीव यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद।
सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्केंडेय, टी नटराजन।