Breaking News

Gujarat Titans के बल्लेबाज Shubman Gill की बहन को ट्रोल करने वालों की खैर नहीं, DCW ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश

भारतीय क्रिकेटर और इन दिनों गुजरात जायंटस के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल की बहन शाहनील को सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया गया था। ट्रोलर्स ने शुभमन की बहन को काफी अपशब्द भी कहे थे। 
 
इस मामले पर अब दिल्ली महिला आयोग ने शुभमन गिल की बहन को अपशब्द कहने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इस संबंध में 24 मई को दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। दिल्ली पुलिस को दिल्ली महिला आयोग ने निर्देश दिए हैं कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाए। दिल्ली पुलिस को 26 मई तक इस मामले में विस्तृत कार्रवाई किए जाने की रिपोर्ट भी सौंपनी होगी।
 
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गुजरात ने जीत हासिल की थी। इस जीत के बाद आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद आरसीबी के फैंस ने सोशल मीडिया पर शुभमन गिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसके साथ ही शुभमन गिल की बहन शहनील गिल को भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।
 
वहीं 21 मई को खेले गए इस मुकाबले के बाद 22 मई को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर संज्ञान लिया था। स्वाति ने शुभमन की बहन को ट्रोल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। स्वाति मालिवाल ने कहा था कि भारतीय खिलाड़ी की बहन को गाली देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। क्रिकेटर की बहन को गाली देना शर्मनाक है खासतौर से इसलिए क्योंकि जिस टीम को वो फॉलो करते हैं वो मैच हार गई है। इससे पहले महिला आयोग ने विराट कोहली की बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी।
 
ट्रोलर्स को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो लोग शुभमन गिल की बहन के साथ दुर्व्यवहार करने में शामिल थे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

Loading

Back
Messenger