टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का साल 2022 के आखिर में गंभीर कार एक्सीडेंट हुआ था। तब से वह अपनी चोटों से उभरने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं उनका आई गंभीर चोटों को देखकर ऐसा लग रहा था कि पंत के लिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी बेहद मुश्किल होगी, लेकिन अब उनकी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट आया है।
दरअसल, आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि पंत पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं कि वह आईपीएल 2024 पूरा सीजन खेल लेंगे। पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और आईपीएल 2023 में वह टीम से बाहर ही थे। दिल्ली कैपिटल्स में पंत और पोटिंग की केमेस्ट्री काफी दमदार है। इस दौरान पोंटिंग ने साथ ही ये भी कहा कि पंत टीम में वापसी करेंगे लेकिन कप्तानी करेंगे या नहीं, अभी ये कह पाना मुश्किल है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक रिकी पोटिंग ने कहा, ऋषभ पंत पूरी तरह से कॉन्फिडेंट है कि आईपीएल 2024 पूरा खेलना उसके लिए सही होगा। लेकिन वह क्या- क्या कर पाएगा, इसको लेकर अभी हम शेयर नहीं हैं। आपने सोशल मीडिया पर सारीज चीजें देखी हैं, वह अब खड़ा हो चुका है और दौड़-भाग रहा है। लेकिन आईपीएल 2024 शुरू होने में महज 6 हफ्ते शेष हैं। तो अभी हम इस बात को लेकर श्योर नहीं है कि क्या वह विकेटकीपिंग करेगा? लेकिन मैं एक बात की गारंटी देता हूं कि मैं अगर उससे अभी पूछूंगा तो वह यही कहेगा मैं हर मैच खेलूंगा, हर मैच में विकेटकीपिंग करूंगा और मैं नंबर-4 पर बैटिंग करूंगा। वह ऐसा ही है, लेकिन हमें अपने फिंगर क्रॉस रखने चाहिए।