Breaking News

Delhi Capitals को आईपीएल 2024 के शुरुआती 2 मैच घर से बाहर खेलने होंगे, जानें कारण

 आईपीएल 2024 के पहले फेज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वहीं इस शेड्यूल के तहत दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले दो घरेलू मैच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में नहीं खेलेगी। दरअसल, ये स्थल मैचों की मेजबानी के लिए तैयार नहीं होगा। दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ यानी DDCA ने बीसीसीआई को एक मेल लिखा है और मैचों को अब विशाखापट्टनम शिफ्ट किया जाएगा।
बता दें कि, दिल्ली का पहला घरेलू मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 3 अफ्रैल को केकेआर के खिलाफ इसी मैदान पर खेला जाएगा। 
 
DDCA के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, दिल्ली के पहले दो मुकाबलों को किसी अन्य वेन्यू पर शिफ्ट किया जाएगा। हमने बीसीसीआई को इसके बारे में सूचित किया है। इसका कारण महिला प्रीमियर लीग है। हम दो हफ्ते में कुल 11 मुकाबालों की मेजबानी करेंगे और 22 मार्च से आईपीएल शुरू होने के साथ दिल्ली में पहला मुकाबला 24 मार्च को होना था। इसलिए हमारे पास पिच तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं है। बीसीसीआई पहले दो मैचों को स्थानांतरित करने पर सहमत हो गया है और हमें कुछ राहत भी दी है। 
वहीं रणजी ट्रॉफी के दौरान भी डीडीसीए को मैचों की मेजबानी के लिए वेन्यू ढूंढने में काफी मशक्कत करने पड़ी थी। उन्हें तीन घरेलू मैच स्थानंतरित करने पड़े जिससे वे महिला प्रीमियर लीग के लिए पिच तैयार कर सके। 

गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में लीज खत्म होने के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा सील किए जाने के बाद उत्तराखंड के खिलाफ दिल्ली का मैच रोशनआरा क्लब से आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्होंने अपने अगले दो घरेलू ममैच बड़ौदा और ओडिशा के खिलाफ पालम और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले थे। 

Loading

Back
Messenger