Breaking News

मेंटर का मतलब दो हफ्ते की छुट्टी… केएल राहुल ने केविन पीटरसन का उड़ाया मजाक

आईपीएल 2025 के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। अब तक खेले गए 6 मैचों में से पांच जीतकर ये टीम अंक तालिका में टॉप पर है। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली इस टीम ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चाहे वो बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फिर फील्डिंग। टीम का आत्मविश्वास भी इस समय आसमान छू रहा है और अब ये प्लेऑप की सबसे प्रबल टीमों में से एक है। 
लेकिन मैदान ही नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी इस टीम का माहौल बेहद पॉजिटिव और खुशनुमा है। खिलाड़ी न सिर्फ जीत का जश्न मना रहे हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ मस्ती भी कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है। जहां टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने मजाक में टीम के मेंटर केविन पीटरसन की टांग खींची। 
गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले दिल्ली की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास सत्र के लिए पहुंची। वहां गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की मुलाकात डीसी के मेंटर केविन पीटरसन से हुई। बातचीत के दौरान पीटरसन ने हंसी-ठिठोली करते हुए गिल से पूछा कि बताओ मेंटर का क्या रोल होता है?
तभी इस जवाब देते हुए पास में खड़े केएल राहुल ने चुटकी लेते हुए कहा कि, मेंटोर वो होता है जो सीजन के बीच में दो हफ्ते मालदीव चला जाता है। राहुल की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग यहां तक कि पीटरसन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। 
बता दें कि, 5 अप्रैल को सीएसके पर जीत के बाद पीटरसन व्यक्तिगत यात्रा पर मालदीव चले गए थे और इसके चलते वे 10 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में टीम के साथ नहीं थे। 
 
View this post on Instagram

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

Loading

Back
Messenger