Breaking News

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पदार्पण करेगा ये खिलाड़ी, दिल्ली देगी मौका

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। गुवाहाटी के बरसापरा क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जीत के इरादे मैदान पर उतरेगी। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए लाभदायक और मददगार रहने वाली है।

वहीं इस पिच पर दम दिखाने के लिए दिल्ली की टीम ने अपने खिलाड़ियों में बदलाव किया है। वर्तमान में आठवें पायदान पर रही दिल्ली की टीम खेले गए दो मुकाबलों में से एक मुकाबला भी जीतने में सफल नहीं हुई है। हालांकि कप्तान डेविड वार्नर अब जीत हासिल करने के लिए एक दमदार खिलाड़ी को टीम में जगह देने जा रहे है।

माना जा रहा है कि टीम के सदस्य मिशेल मार्च की शादी है, जिस कारण वो कुछ मुकाबलों के लिए टीम में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स अब तीसरे स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। कहा जा रहा है कि सीनियर खिलाड़ी मनीष पांडे को मिशेल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स का खिलाड़ी मनीष पांडे इस मुकाबले के साथ ही नई टीम के साथ आईपीएल करियर का आगाज करेगा। बता दें कि मिशेल मार्च उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हैं जो आईपीएल के सभी सीजन में खेले है। दिल्ली कैपिटल्स ने मिशेल मार्च को 2.40 करोड़ रुपये में मिनि ऑक्शन के दौरान ही रिजर्व कर लिया था।

वहीं अगर मनीष पांडे की बात करें तो कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स इंडिया, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेला है। आईपीएल में मनीष पांडे कुल 160 मुकाबले खेल चुके है। इस दौरान उन्होंने 3648 रन बनाए है। बता दें कि मनीष पांडे गौतम गंभीर के नेतृत्व में आईपीएल खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्सा थे।

Loading

Back
Messenger