महिला प्रीमियर लीग में बड़ा उलेटफर करते हुए दिल्ली कैपिटल की टीम पहली फाइनलिस्ट बन गई है। दिल्ली कैपिटल्स ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है। 21 मार्च को खेले गए मुकाबले में दिल्ली को टीम ने यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हरा दिया, जिसके बाद दिल्ली 12 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई। इसके बाद दिल्ली की टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिल गई है।
यूपी वॉरियर्स और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रनों का टारगेट दिया था। इसके बाद दिल्ली ने इस टारगेट को 13 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने एक बार फिर से धमाकेदार पारी खेली। लैनिंग ने सबसे ज्यादा 39 रन, मारिजाने कैप ने नाबाद 34 रन और एलिस कैप्सी ने भी 34 रन बनाए। एलिस कैप्सी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला, जिन्होंने बल्ले के अलावा गेंद से भी दमदार खेल दिखाया। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 19.4 ओवर तक जीत दर्ज करनी थी लेकिन उसने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में छह जीत से 12 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंची। मुंबई इंडियंस के खराब नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर खिसक गई है। वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम तीसरे स्थान पर ही बनी हुई है। अब लीग के नियमों के अनुसार दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लानिंग और शेफाली वर्मा (16 गेंद में 21 रन) ने पहले विकेट के लिए 31 गेंद में 56 रन की साझेदारी कर दिल्ली कैपिटल्स को एक बार फिर तेज शुरुआत दिलायी। लानिंग ने शबनिम इस्माइल के पहले ओवर में तीन चौके और छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर किये। दूसरे छोर से शेफाली ने भी एस यशश्री के खिलाफ चौका जड़कर अपना खाता खोला। वह पांचवें ओवर की शुरुआती दो गेदों पर चौका लगाने में सफल रही लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में सोफी एकलेस्टन को कैच थमा बैठी। लानिंग ने दीप्ति के खिलाफ भी छक्का जड़ा जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 67 रन हो गया। शरुआती ओवर में 18 रन लुटाने वाली इस्माइल सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए लौटी और जेमिमा रोड्रिग्स के बाद लानिंग का विकेट चटका कर मैच में वारियर्स की वापसी करायी।