Breaking News

IPL 2023 में Delhi Capitals की जीत से हुआ बड़ा उलटफेर, Dhoni भी हुए परेशान

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 17 मई को खेले गए मुकाबले में मात दे दी है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स सबसे पहले इस टूरनामेंट में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली टीम थी। वहीं बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसने पूरे पॉइंट्स टेबल का रुख बदल कर रख दिया है। इस मैच में हार का सामने करने के बाद पंजाब किंग्स का सफर भी लीग में लगभग खत्म हो चुका है।
 
माना जा रहा है कि अब पंजाब की टीम भी टूर्नामेंट में वापसी नहीं कर पाएगी। पंजाब की टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए ना सिर्फ अपने अंतिम मुकाबले में जोरदार जीत दर्ज करनी होगी बल्कि टीम को अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा। बता दें कि दिल्ली की जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टेंशन में होगी क्योंकि इस जीत ने कई बदलाव खड़े कर दिए है।
 
चेन्नई के लिए मश्किल बढ़ी
चेन्नई सुपर किंग्स का अगला और प्लेऑफ की दौड़ में पहुंचने के लिए अंतिम मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसी के होम ग्राउंड में होना है। चेन्नई को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। मगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम के फॉर्म में लौटने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है। वहीं प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए धोनी ब्रिगेड को ये मैच जीतना होगा। अगर किसी कारणवश चेन्नई सुपर किंग्स ये मुकाबला हारती है तो उन्हें अन्य टीमों के मैचों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। ऐसे में दिल्ली के फॉर्म में लौटने से टेंशन की स्थिति जरुर बनी है। गौरतलब है कि दिल्ली की टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में लौट चुके हैं। यही कारण है कि चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए काफी समस्या झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में चेन्नई के लिए जरुरी है कि दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन लौटाए।
 
दिल्ली के खिलाड़ी फॉर्म में
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए पृथवी शॉ, डेविड वॉर्नर और राइली रूसो ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। इन सभी खिलाड़ियों ने लीग के अंतिम दौर में पहुंचने के बाद शानदार खेल दिखाया है। हालांकि लीग के दौरान ये खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझते दिखे थे। बता दें कि इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक मुकाबला खेला गया है जिसमें 27 रनों से मात देकर चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम दोबारा यही करिश्मा करना चाहेगी जबकि दिल्ली बदला लेने के लिए ये मुकाबला जीतना चाहेगी।

Loading

Back
Messenger