Breaking News

IPL 2023: नहीं रुक रहा दिल्ली की हार का सिलसिला, एकतरफा मुकाबले में राजस्थान की 57 रनों से जीत

आईपीएल 2023 का आज 11वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच असम के गुवाहाटी में खेला गया। अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर का यह फैसला गलत साबित हुआ। राजस्थान की दोनों ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 199 रन बनाने में कामयाब हुई। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 145 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वार्नर ने 55 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ललित यादव ने 24 गेंदों में 38 रन बनाए। 
 

इसे भी पढ़ें: उम्मीद है अगले कुछ दिनों में मुझे आईपीएल में खेलने की मंजूरी मिल जाएगी: Livingstone

राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और यूज़वेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि आर अश्विन के खाते में दो विकेट किया। इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (60 रन) और जोस बटलर (79 रन) ने शानदार लय जारी रखते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली। जायसवाल और बटलर की सलामी जोड़ी ने 51 गेंद में 98 रन की साझेदारी निभायी। जायसवाल ने 31 गेंद की दर्शनीय पारी के दौरान 11 चौके और एक छक्का जड़ा जबकि बटलर ने 51 गेंद में 11 चौके और एक छक्का लगाया। शिमरोन हेटमायर ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए आखिर में 21 गेंद में एक चौके और दो छक्के से नाबाद 39 रन बनाये। इसमें से दो छक्के अंतिम ओवर में जड़े थे। जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पहले ही ओवर में खलील अहमद (दो ओवर में 31 रन) पांच चौके जड़कर टीम को धुआंधार शुरुआत करायी जिससे यह इस आईपीएल का सबसे मंहगा पहला ओवर भी रहा। दूसरे ओवर में जोस बटलर ने तीन चौके जड़े जिससे दो ओवर में आठ चौके लग चुके थे। राजस्थान रॉयल्स ने रनों का पचासा चार ओवर में पूरा कर लिया जिसमें से 40 रन चौकों (10) से ही बने। इससे पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना विकेट गंवाये 68 रन था। जायसवाल ने 25 गेंद में 11 चौके से अर्धशतक पूरा किया। 
 

इसे भी पढ़ें: IPL खेलने के लिए Punjab में होगी इस घातक खिलाड़ी की वापसी, विस्फोटक ऑलराउंडर जल्द जुड़ेगा टीम के साथ

पारी का पहला छक्का भी जायसवाल के बल्ले से निकला जिन्होंने चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (31 रन देकर एक विकेट) की गेंद को उठाकर लांग ऑफ के लिए भेजा। दिल्ली कैपिटल्स को पहली सफलता मुकेश कुमार (36 रन देकर दो विकेट) ने खतरनाक दिख रहे जायसवाल का विकेट लेकर दिलायी। मुकेश की शार्ट गेंद जायसवाल के बल्ले से ऊपर उठ गयी और इस गेंदबाज ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया। राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका नौंवे ओवर में लगा। कप्तान संजू सैमसन छक्का लगाने के प्रयास में कुलदीप की गेंद पर चलते बने लेकिन उनके जाने से पहले टीम ने 100 रन पूरे कर लिये थे। इन दो झटकों के बाद राजस्थान रॉयल्स की रन गति थोड़ी धीमी हुई। इस दौरान बटलर ने अक्षर पटेल पर मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपना पचासा पूरा किया। इसके लिये उन्होंने 32 गेंद में सात चौके और एक छक्का जड़ा। इसके बाद टीम ने रियान पराग (07) का विकेट भी सस्ते में गंवा दिया। बटलर और हेटमायर ने पांचवें विकेट के लिये 29 गेंद में 49 रन जोड़े। मुकेश ने बड़े दिलचस्प तरीके से अपनी ही गेंद पर बटलर का कैच लपककर यह साझेदारी खत्म की।

Loading

Back
Messenger