Breaking News

श्रीलंकाई खिलाड़ी Dimuth Karunaratne ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उनका ये रिटायरमेंट तत्काल प्रभाव से लागू नहीं होगा। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में 6 फरवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। ये श्रीलंका के पूर्व कप्तान का 100वां टेस्ट मैच भी होगा और इसके बाद वे टेस्ट ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 36 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल ही में टॉप क्रम में बल्लेबाजी करते हुए खराब फॉर्म के बाद खेल से दूर रहने का फैसला किया है। करुणारत्ने ने अपने पिछले सात टेस्ट मैचों में केवल 182 रन बनाए हैं, जिसमें सितंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र अर्धशतक शामिल है। वे घरेलू परिस्थितियों में भी संघर्ष करते नजर आए हैं। ऐसे में उन्होंने युवाओं को मौका देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। 
दिमुथ करुणारत्ने ने साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने करियर के पहले मैच में शून्य और नाबाद 60 रन बनाए थे। उस मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से जीत हासिल हुई थी। करुणारत्ने ने अब तक खेले 99 टेस्ट मैचों में 16 टेस्ट शतकों के साथ कुल 7,172 रन बनाए हैं। 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दोहरा तक जड़ा था। 

Loading

Back
Messenger