एशिया कप शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। लेकिन उससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग अब फ्री में देख सकेंगे। यानी आपको मैच का लुत्फ उठाने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। बल्कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इसके लिए एक खास अभियान शुरू किया है। जिसकी टैगलाइ ‘फ्री ऑन मोबाइल’ दी गई है।
बता दें कि, एशिया कप से पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो भी जारी किया है। जिससे क्रिकेट फैंस को ये जानकारी दी गई है कि किस तरह से वह फ्री में एशिया कप और आईसीसी वर्ल्ड कप का लुत्फ फ्री में उठा सकते हैं। इस अभियान की संकल्पना तन्मय भट्ट, देविया बोपन्ना और टीम मूनशॉट ने की है। 40 सेकंड के इस वीडियो के जरिए फैंस को बताने की कोशिश की गई है कि वो कहीं भी और कभी भी क्रिकेट के इन दो बडे़ इवेंट का मजा ले सकते हैं।
वहीं इस विज्ञापन के बारे में डिज्नी प्लस हॉटस्टार के प्रवक्ता ने कहा है कि, क्रिकेट भारतीयों के दिलों में खास जगह रखता है। हम इस खेल को अपने यूजर्स के लिए और भी ज्यादा सुलभ बनाना चाहते हैं। एशिया कप और आगामी आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को मोबाइल पर फ्री में देखा जा सकता है। जिससे हम क्रिकेट को देश के हर कोने तक ले जाने के लिए तैयार हैं।
Landing clearance mile na mile, Free mein Asia Cup aur ICC Men’s Cricket World Cup toh mil gaya!
Ab dekho duniya ke sabse bade tournaments ke sabhi matches, kahin bhi, apne mobile par, bilkul free sirf Disney+ Hotstar mobile pe pic.twitter.com/IRFC7SpBHb
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) August 21, 2023
गौरतलब है कि, एशिया कप के लिए भारत के 17 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरूआत अपने चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर से करेगा। वहीं इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है।