एडिलेड। नोवाक जोकोविच एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में सोमवार को युगल मैच में हार गए लेकिन दर्शकों ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी का कोर्ट पर उतरने पर भव्य स्वागत किया।
इस 21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन को पिछले साल कोविड-19 के लिए टीकाकरण नहीं कराने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया था।
जोकोविच ने वासेक पोस्पिसिल के साथ मिलकर युगल मैच से आस्ट्रेलियाई धरती में कोर्ट पर वापसी की लेकिन उन्हें टोमिस्लाव ब्रिकिच और गोंजालो एस्कोबार से 4-6 6-3 (10-5) से हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों के सिलसिले में इस टूर्नामेंट में खेल रहे जोकोविच एकल में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार को कांस्टेंट लिस्टिन के खिलाफ करेंगे।
इससे पहले चेक गणराज्य की किशोरी लिंडा नोस्कोवा ने सोमवार को यहां रूस की आठवीं रैंकिंग की खिलाड़ी डारिया कसातकिना को तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर 2023 सत्र का पहला उलटफेर किया।
विश्व में 102वीं रैंकिंग की 18 वर्षीय खिलाड़ी नोस्कोवा ने इस मैच में 6-3, 6-7(2), 6-3 से जीत दर्ज की। यह उनके करियर की सबसे बड़ी जीत है।
चेक गणराज्य की इस खिलाड़ी ने इससे पहले विश्व में 58वें नंबर की अन्ना कालिंस्काया और 43वें नंबर की अनास्तासिया पोटापोवा को हराकर मुख्य ड्रा में जगह बनाई थी।
नोस्कोवा अगले दौर में ऑस्ट्रेलिया की प्रिसिला होन और अमेरिकी क्वालीफायर क्लेयर लिउ के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगी।
दिन के अन्य मैचो में चौथी वरीयता प्राप्त रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने अमेरिका की अमांडा अनीसिमोवा को 6-3, 6-0 से जबकि पुरुष वर्ग में जापान के योशिहितो निशिओका ने डेनमार्क के पांचवीं वरीयता प्राप्त होल्गर रून को 2-6, 6-4, 6-4 से हराया।