Breaking News

डॉली चायवाला ने पिलाई शोएब अख्तर को चाय, पूर्व पाक गेंदबाज हुए मुरीद

मौजूदा समय में इंटरनेशनल लीग टी20 2025 खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट के बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को भारत के मशहूर सोशल मीडिया स्टार डॉली चायवाला ने अपनी चाय पिलाई। डॉनी ने बीच मैदान पर शोएब अख्तर को अपनी चाय पिलाई। अख्तर ने जमकर डॉली की चाय की तारीफ की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए डॉली चायवाला के साथ वीडियो शेयर किया। वीडियो की शुरुआत में अख्तर कहते हैं कि हमारे बहुत अच्छे, बहुत प्यारे दोस्त नागपुर से आए हैं। बहुत ही फेमस हैं डॉली। इसके आगे पाक पूर्व गेंदबाज ने डॉली चायवाला से पूछा कि आपने मेरे मैच देखे हैं?
इस पर डॉली कहते हैं कि, जी हां सर, मैंने आपके बहुत सारे मैच देखे हैं। आप फास्ट बॉलर हो। ऐसा लगता है कि आप बॉलिंग नहीं कर रहे हो, किसी को बॉल फेंककर मार रहे हो। फिर आगे अख्तर ने चाय की तारीफ करते हुए कहा कि, चाय बहुत अच्छी लगी। 
बता दें कि, डॉली चायवाला बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि, वो इसमें बतौर गेस्ट गए थे। वहीं डॉली ने बिल गेट्स को भी चाय पिलाई है जिसके बाद उन्हें खूब पहचान मिली थी। अब उन्होंने शोएब अख्तर को अपनी चाय पिलाई है। 

Loading

Back
Messenger