महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा पर फिर से कैंसर की दोहरी मार पड़ी है। उन्हें फिर से कैंसर हो गया है। इससे पहले वर्ष 2010 में उन्हें स्तन कैंसर हुआ था। अब उन्हें फिर से स्तन कैंसर और गले का कैंसर हुआ है। उन्हें शुरुआती स्तर का कैंसर है।
मार्टिना नवरातिलोवा कैंसर का पता चलने के बाद न्यूयॉर्क में अपना इलाज कराएंगी। इससे पहले वर्ष 2010 में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। इस दौरान उन्होंने कुछ ही महीनों में कैंसर को मात दी थी। कैंसर की जानकारी होने के बाद नवरातिलोवा ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि डबल झटका गंभीर है मगर ये भी ठीक हो सकता है। मैं अनुकूल परिणाम आने की उम्मीद कर रही हूं। इसमें परेशानी होगी मगर मैं डटकर लडूंगी।
जानकारी के मुताबिक नवंबर के महीने में मार्टिना को गर्दन में लिम्फ दिखा। लिम्फ नोड कम ना होने पर बायोप्सी कराई गई जिसके बाद गले के पहले स्टेज के कैंसर का पता चला। जांच में ब्रेस्ट कैंसर के होने की भी पुष्टि हुई है।
कई खिताब किए अपने नाम
बता दें कि टेनिस करियर में मार्टिना ने 59 प्रमुख खिताब जीते है। इसमें 31 डबल्स और 10 मिक्स्ड डबल्स खिताब शामिल है। मार्टिना के नाम 18 सिंगल्स टाइटल है। वो नौ विम्बलडन, चार यूएस ओपन, तीन ऑस्ट्रेलियन ओपन, दो फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम कर चुकी है।