Breaking News

भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पॉन्सर होगा Dream 11 , BCCI ने दी जानकारी, वेस्टइंडीज़ दौरे से नई जर्सी में दिखेगी टीम

भारतीय क्रिकेट टीम अब आगामी मुकाबलों में नए अवतार में दिखेगी। भारतीय क्रिकेट टीम को उसका नया स्पॉन्सर मिल गया है। इस संबंध में बीसीसीआई ने जानकारी साझा की है। नए स्पॉन्सर के साथ जुड़ने के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम नई जर्सी में दिखाई देगी, जिसपर नए स्पॉन्सर का लोगो लगा होगा।
 
बता दें कि इस बार भारतीय टीम का नया स्पॉन्सर फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘ड्रीम 11’ बना है। ड्रीम 11 कंपनी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही भारतीय टीम की स्पॉन्सर होगी। वर्तनाम के भारतीय टीम के स्पॉन्सर BYJU’S की जगह ‘ड्रीम 11’ लेने को तैयार है। अब तक भारतीय टीम BYJU’S  के लोगो वाली जर्सी के साथ खेलती थी, जो अब बदल जाएगी।
 
वैसे ये जानकारी नहीं मिली है कि ‘ड्रीम 11’ को स्पॉन्सरशिप कितने में जारी हुई है। हालांकि ये उम्मीद जरुर लगाई जा रही है कि ये पिछले करार से कम होगा। पिछले वित्तीय चक्र के खत्म होने के बाद बायूजस ने हटने का फैसला किया था जिसके बाद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने अपने नए प्रायोजक के लिए सीलबंद बोलियां आमंत्रित की थीं जिसमें ‘ड्रीम 11’ भी शामिल था। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि ‘‘हां, ड्रीम 11 भारतीय टीम का नया जर्सी प्रायोजक होगा। आप कुछ दिनों में घोषणा की उम्मीद कर सकते हैं। ’’ जब ड्रीम 11 से जुड़े लोगों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सौदे की औपचारिक घोषणा करने से पहले कुछ ‘प्रोटोकॉल’ तय करने हैं।
 
तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट
बीसीसीआई ने ‘ड्रीम 11’ को तीन साल के लिए स्पॉन्सरशिप दिए जाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। नए लोगो के साथ भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में दिखेगी। वहीं ‘ड्रीम 11’ को स्पॉन्सरशिप दिए जाने के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं ड्रीम 11 को बधाई देता हूं और बोर्ड में उनका स्वागत है। बीसीसीआई के आधिकारिक प्रायोजक से लेकर अब तक मुख्य प्रायोजक होने तक बीसीसीआई और ड्रीम 11 के बीच रिश्ते मजबूत हो रहे है। 

Loading

Back
Messenger