Breaking News

Dubai Championship: जोकोविच के सामने मेदवेदेव की चुनौती, रूबलेव का सामना ज्वेरेव से

दुबई। शीर्ष रैंकिंग के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दुबई चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में ह्यूबर्ट हर्कज को 6-3 7-5 से हराकर छठी बार इस खिताब को जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाये।
लगातार 20वीं जीत दर्ज करने वाले  जोकोविच के सामने सेमीफाइनल में पूर्व नंबर एक डेनियल मेदवेदेव की चुनौती होगी।

इसे भी पढ़ें: WTT Contenders : मनिका और सुतिर्था राउंड 16 में

मेदवेदेव ने इस हार्ड-कोर्ट टूर्नामेंट में रात के मुकाबले में बोर्ना कोरिच को 6-3, 6-2 से हराया।
दुबई चैंपियन के गत विजेता एंड्री रुबलेव दूसरे सेमीफाइनल मैच में अलेक्जेंडर ज्वेरेव से भिड़ेंगे।
रुबलेव ने बोटिक वैन डी जैडस्चुल्प को 6-3 7-6(3) से हराया जबकि ज्वेरेव ने लोरेंजो सोनेगो को 7-5 6-4 से मात दी।

Loading

Back
Messenger