Breaking News

IPL इतिहास की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स, ड्वेन ने बताई असली वजह

हाल ही में एक प्रमोशनल कार्यक्रम में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने बात-बातों में ये बताने से साफ इनकार कर दिया था। आखिर किसी टीम को सफल कैसे बनाया जाता है और किसी खिलाड़ी से कैसे उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाया जाता है। धोनी ने तब चुटकी लेते हुए कहा था कि अगर यहां सभी के सामने मैं यह बता दूंगा तो फिर टीम को मेरी जरूरत नहीं रह जाएगी। लेकिन वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और सुपर किंग्स के लिए सालों तक खेल चुके ड्वेन ब्रावो ने य राज खोल दिया है। 
उन्होंने एक कार्यक्रम में चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का राज बता दिया है। आईपीएल में अब तक 5 खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स 
को कामयाब उसका मैनेजमेंट का कम दखल बनाता है। ब्रावो ने टीम की सफलता का श्रेय इसी को दिया है। ब्रावो ने कहा कि टीम की अप्रतिम कामयाबी के पीछे सिर्फ एमएस धोनी की कप्तानी या प्लेयर्स में झलकता आत्मविश्वास ही नहीं बल्कि टीम के भीतर किसी बाहरी दखल का नहीं होना भी उसकी लगातार मिल रही कामयाबी का राज है। 
बता दें कि, आईपीएल में कई सालों तक चेन्नई की टीम के लिए खेल चुके ब्रावो अब इस टीम के बॉलिंग कोच हैं। उन्होंने अविरा डायमंड्स के स्टोर लांच के मौके पर कहा, टीम में कोई बाहरी दखल या मालिकों की ओर से दबाव नहीं है। वे खिलाड़ियों को खुलकर खेलने देते हैं। यही इस टीम की खूबसूरती है। 
आईपीएल से पहले टीम कॉम्बिनेशन के बारे में उन्होंने कहा, हमारे पास अच्छी टीम है। हम वहीं से शुरुआत करेंगे जहां पिछले सीजन में छोड़ा था। हमने युवा गेंदबाजी आक्रमण के साथ पिछली बार बेहतरीन प्रदर्शन किया। 
उन्होंने कहा, इस बार हमारे पास शार्दुल ठाकुर है जो बोनस होगा। मुस्ताफिजूर रहमान भी काफी अनुभवी है जबकि मथीषा पथिराना भी उपयोगी गेंदबाज है। 

Loading

Back
Messenger