ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब भारतीय इतिहास के कुछ प्रतिष्ठित क्लबों में शुमार है। ये क्लब दुर्भाग्य से बीते कुछ समय से काफी वित्तीय कठिनाइयों से जूझ रहा है। इस क्लब के कई विभागों को आर्थिक स्तर पर काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। आर्थिक संकट के अलावा मैदान पर खराब परिणाम से भी क्लब नुकसान में है।
आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए और बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए क्लब के कार्यकारी समिति के सदस्यों ने अब एक नई पहल की शुरुआत की है। इस दिशा में कदम उठाते हुए अब क्लब ने क्राउडफंडिंग की दिशा में कदम उठाए है। इसके तहत एक वर्ष के भीतर 6 करोड़ रुपयों की क्राउडफंडिंग की जाएगी। क्लब ने इसके लिए सार्वजनिक अपील भी की है।
बता दें कि हाल ही के वर्षों में क्राउडफंडिंग ऐसा तरीका बन चुका है जिसके जरिए क्लब विभिन्न तरीकों से धन जुटा सकते है। दुनिया भर के अलग अलग फुटबॉल क्लबों में ये काफी आम है मगर भारतीय फुटबॉल क्लब के लिए पहली बार इस तरह से क्राउडफंडिंग का कमद उठाया गया है। इस क्राउडफंडिंग के संबंध में एक स्थानीय समाचार पत्र में विज्ञापन दिया गया था जिसमें क्लब का बैंक खाता नंबर, क्यूआर कोड उपलब्ध कराया गया था। इस क्यूआर कोड पर और खाता नंबर पर जाकर फैंस इच्छानुसार राशि का भुगतान कर सकते है।
इस बार क्राउडफंडिंग को लेकर क्लब के अधिकारियों ने जनता के साथ काफी भावनात्मक अपील भी की है। सिर्फ यही नहीं क्लब के अधिकारी फंडिंग इकट्ठा करने के लिए उत्तर बंगाल, त्रिपुरा, असम, बांग्लादेश भी जा रहे है, ताकि क्लब के लिए फंड ला सके। अधिकारियों का कहना है कि जनता से अपील की गई है कि क्लब के लिए फंड्स का दान करें ताकि क्लब में मिलने वाली सुविधाओं को विकसित किया जा सके। जमीनी स्तर पर भी क्लब में सुविधाएं शामिल की जा सके।
गौरतलब है कि ईस्ट बंगाल क्लब के फैंस लाखों की संख्या में है। देश में क्लब के कई फैंस का कहना है कि वो क्लब को मजबूत बनाने में मदद करेंगे। वहीं क्लब ने फैंस की सहूलियत को देखते हुए 100 रुपसे से 1000 रुपये तक का भुगतान करने की फैंस से अपील की है। क्लब को की गई मदद के बदले फैंस को सर्टिफिकेट भी क्लब की ओर से दिया जाएगा।