Breaking News

ECB ने दी जोफ्रा आर्चर को IPL 2024 ना खेलने की सलाह, टी20 वर्ल्ड कप पर ध्यान देने को कहा

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जोफ्रा आर्चर को 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट होने के लिए आईपीएल छोड़ने की सलाह दी है। दरअसल, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 में जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था। जिसके बाद वह चोट के कारण बाहर हो गए थे, उन्होंने आखिरी सीजन (आईपीएल 2023)  में महज पांच मैच ही खेले थे। जिस कारण उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज किया था। 
आर्चर पिछले कई समय से चोट से जूझ रहे हैं। मई में आईपीएल के दौरान एमआई के लिए खेलते हुए उनकी कोहनी में फिर से फ्रैक्चर हो गया। बारबाडोस में जन्में 28 वर्षीय क्रिकेटर ने तब से अभी तक पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला है साथ ही वो वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर थे। 
ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीबी का मानना है कि आर्चर की वापसी का प्रबंध करना आसान होगा अगर वह उनकी देखरेख में अप्रैल और मई में रहते हैं। बजाय इसके कि वह भारत में आईपीएल में पैसों के लिए खेलते हैं। 
साथ ही रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ईसीबी के साथ दो साल के नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं और अगले साल 4 जून से वेस्ट इंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बोर्ड ने ज्यादा नियंत्रण लेने का विकल्प चुना है। आर्चर ने वर्ल्ड कप के लिए कुछ समय के लिए भारत की यात्रा की थी। लेकिन उनकी कोहनी की चोट के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। 
वर्तमान प्रबंध निदेशक रॉबर्ट की ने पिछले महीने कहा था कि, आप दो साल में एशेज, टी20 वर्ल्ड कप जैसी चीजों को देखना शुरू करते हैं जोफ्रा इसमें बहुत अहम हैं। 

Loading

Back
Messenger