Breaking News

Eid के मौके पर राशिद खान से लेकर इरफान पठान ने दी बधाई, क्रिकेटर्स मना रहे ईद का त्योहार

दुनिया भर में ईद का  त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं इन दिनों भारत में आईपीएल की धूम है, जहां 10 टीमें खिताब हासिल करने के लिए जी जान लगा रही हैं। ईद के मौके पर आईपीएल के खिलाड़ियों ने अपने फैंस को ईद की बधाई दी। केएल राहुल से लेकर राशिद खान तक ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बधाई दी है। 
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने ट्वीट करते हुए सभी को ईद की मुबारकबाद दी है। इसके अलावा गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान भी ईद के मौके पर अलग अंदाज में नजर आए। काला कुर्ता पहने हुए अफगानी खिलाड़ी ने तस्वीरें शेयर करते हुए मुबारकबाद दी है। 

एलएसजी के खिलाड़ियों का ग्रुप फोटो भी सामने आया है। नवीन उल हक से लेकर खलील अमहद और मोहसिन खान भी ईद की पारंपरिक पोशाक में नजर आ रहे हैं। 

वहीं मोहम्मद कैफ भी सभी को ईद की मुबारकबाद देते नजर आए। आईपीएल विशेषज्ञों के पैनल के साथ कैफ ने सभी के लिए एक वीडियो शूट कर शेयर किया है, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आ रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger