Breaking News

Olga Carmona की कहानी है Virat Kohli जैसी, गोल की बदौलत FIFA World Champion बनी Spain, तभी टूटा खिलाड़ी पर दूखों का पहाड़

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने समय से बेहतरीन और महान बल्लेबाजों में शुमार किए जाते है। विराट कोहली की बल्लेबाजी और खेल के प्रति उनकी निष्ठा का सबसे बड़ा उदाहरण उन्होंने उस दौरान दिया था जब उनके पिता का निधन हो गया था। पिता के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार करने के बाद विराट कोहली ने दिल्ली की टीम के लिए बल्लेबाजी की थी और शतकीय पारी खेली थी। विराट कोहली के इस कदम की आज भी पूरी दुनिया मुरीद है और खेल के प्रति उनके जज्बे को सलाम करती है।

ऐसा ही कुछ हुआ स्पेन की खिलाड़ी ओल्गा कार्मोना के साथ। एक तरफ फीफा महिला विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में उन्होंने एक मात्र गोल किया। इस गोल की बदौलत ही उन्होंने स्पेन की टीम को विश्व चैंपियन बनाया है। इस मैच में ओल्गा का रोल बेहद ही अहम रहा जिसके कारण टीम के खाते में फीफा की ट्रॉफी आई है। इस गोल के जरिए ही इंग्लैंड को 1-0 से हराने में स्पेन को सफलता मिली है। मगर मैच के दौरान गोल करते हुए उन्हें नहीं पता था कि ये मैच उनके जीवन को पूरी तरह से बदल देगा। एक तरफ जहां उन्हें विश्व विजेता बनने की खुशी मिली वहीं इस दौरान उनके पिता का निधन हो गया।

इस मैच के बाद ही ओल्गा कार्मोना को पता चला कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। मैच के बाद इस खबर ने विश्व विजेता बनने की खुशी के पूरे रंग को फीका कर दिया।

स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने सोमवार को बताया कि कार्मोना के पिता बीमार थे और उनका निधन हो गया है। जबकि उनकी मां और अन्य रिश्तेदार फाइनल देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे। महासंघ ने निधन के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। कार्मोना के परिजनों ने उन्हें यह दुखद समाचार देने से पहले खिताबी जश्न खत्म होने का इंतजार किया। कार्मोना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,‘‘ इसके बारे में कुछ भी जाने बिना खेल शुरू होने से पहले मेरे साथ मेरा सितारा था। मैं जानती थी कि कुछ खास हासिल करने के लिए आपने मुझे शक्ति प्रदान की थी। मैं जानती थी कि आज रात आप मुझे देख रहे हो और आपको मुझ पर गर्व है। आपकी आत्मा को शांति मिले डैड। ’’ 

अंतिम सीटी बजने के बाद स्पेन की खिलाड़ी मैदान पर जश्न मनाने लगी थी। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह में भी कार्मोना ने सामान्य तरीके से भाग लिया और उन्हें तब तक अपने पिता के निधन की जानकारी नहीं थी। स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने एक्स पर लिखा, ‘‘हम तुमसे प्यार करते हैं ओल्गाा। तुम स्पेनिश फुटबॉल के इतिहास का हिस्सा हो।’’ कार्मोना के 29वें मिनट में किए गए गोल की मदद से स्पेन ने सिडनी में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 1-0 से हराकर खिताब जीता।

स्पेन बनी विश्व चैंपियन बनने वाली पांचवी टीम
स्पेन की टीम ने महिला विश्व कप का खिताब पहली बार जीता है। इसी के साथ टीम पांचवी टीम बन गई है जिसने फीफा विश्व कप जीता है। इससे पहले अमेरिका, जर्मनी, नॉर्वे और जापान की महिला टीम फीफा विश्व कप ट्रॉफी जीत चुकी है। अमेरिका की टीम ने चार बार ये खिताब अपने नाम किया है। वहीं जर्मनी की टीम दो बार फीफा विजेता बन चुकी है। नॉर्वे और जापान के खाते में एक-एक बार ये ट्रॉफी आई है। इस सूची में स्पेन का नाम भी आ गया है। 

Loading

Back
Messenger