Breaking News

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं इंग्लैंड टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 5 लाख रन का आंकड़ा छू कर इतिहास रच दिया है। ये कारनामा करने के बाद इंग्लैंड टीम दुनिया की पहली टीम बन गई है। जीं हां, इंग्लैंड को ये आंकड़ा छूने में कुल 1082 मैच और 717 प्लेयर्स की मदद लगी। इंग्लिश टीम ने 1877 में अपना पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली टीम भी है। वहीं एक्स्ट्रा रन को मिला दिया जाए तो इंग्लिश टीम 5 लाख 32 हजार रन के करीब है। 

 टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी टीम की बात करें तो, इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया 4,28,816 रनों के साथ मौजूद हैं। वहीं टीम इंडिया तीसरे पायदान पर है। हालांकि, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले भारत के रनों में काफी बड़ा अंतर है। 

भारत ने अभी तक खेले 586 टेस्ट मैचों में 316 खिलाड़ियों की मदद के साथ 2,78,751 रन बनाए हैं, वहीं अगर एक्स्ट्रा रनों  को जोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया के नाम 2,95,833 रन हैं। 

बता दें कि, इस समय वेलिंगटन में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तो एडिलेड में इंडिया वर्ससे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट जारी है। दोनों टेस्ट में बनने वाले रन इसमें जुड़ेंगे। 

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो, इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 280 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में कीवी टीम 125 रनों पर सिमट गई थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए हैं। जो रूट अपने 36वें शतक की ओर बढ़ रहे हैं, अभी मैच में तीन दिन का खेल बाकी है।

 

Loading

Back
Messenger