Breaking News

IND vs ENG: नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन की घोषणा, जो रूट की हुई वापसी

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित होगा। इंग्लैंड ने नागपुर वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट भी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। वह 15 महीने बाद वनडे मैच खेलते हुए दिखेंगे। उन्होंन 50 ओवर फॉर्मेट का आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था। 
रुट इंग्लैंड के टी20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी। वनडे में भी बेन डकेट और फिल साल्ट इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करेंगे। रूट के अपने पुराने नंबर तीन स्थान पर खेलने की उम्मीद है। कप्तान जोस बटलर पांचवें नंबर पर उतरेंगे और हैरी ब्रूक छठे पर उतरेंगे। इसके बाद ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल हैं। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और साकिब महमूद को तेज गेंदबाज के रूप में चुना गया है। जबकि अनुभवी स्पिनर आदिल राशीद भी प्लेइंग इलेवन में हैं। 
बटलर ने पहले वनडे से पहले मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, रूट इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने सभी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह लंबे समय से इंग्लैंड की वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, उन्हें वनडे क्रिकेट में खेलने का व्यापक अनुभव है जिसका हमारी टीम में कम अनुभवन रखने वाले खिलाड़ियों को भी फायदा मिलेगा। उम्मीद है कि वह आगामी मैचों में टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। 
 
भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद।

Loading

Back
Messenger