Breaking News

IND vs ENG Test: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने घोषित की पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11, इन 3 स्पिनर को मिला मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जाएगा। जबकि इंग्लैंड टीम ने बुधवार को हैदराबाद में भारत के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने अपनी टीम में तीन स्पिनर्स और एक तेज गेंदबाज को शामिल किया है। लंकाशायर के टॉम हार्टले इस टेस्ट मुकाबले से अपना डेब्यू करेंगे। 
बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम में 3 स्पिनर्स को मौका मिला है। रेहान अहमद, जैक लीच और टॉम हार्टले स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, बेन स्टोक्स पहले ही कह चुके हैं कि वह मैच में कम पेसर्स के साथ उतरेंगे। इसलिए तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने सिर्फ मार्क वुड को ही टीम में जगह दी है। 
इंग्लैंड ने बेन फॉक्स को भी टीम में जगह दी है। यानी वह टीम के लिए बतौर विकेटकीपर खेलेंगे और जॉनी बेयरस्टो टीम में एक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। टीम में जो रुट भी शामिल हैं। रुट से टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत होगी। वहीं इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन के बाद अब फैंस भारत की प्लेइंग इलेवन का इतंजार कर रहे हैं। 
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टल, मार्क वुड, जैक लीच।

Loading

Back
Messenger