Breaking News

इंग्लैंड की महिला कप्तान हीथर नाइट 12 साल पहले की फोटो के कारण हुई शर्मसार, लाखों के जुर्माने के साथ मांगनी पड़ी माफी

इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट को 12 साल पहले की गई एक गलती अब भारी पड़ गई है। उस गलती के कारण उन्हें 2024 में फजीहत झेलनी पड़ी है। दरअसल, उनको उस गलती के लिए ना सिर्फ फटकार मिली है, बल्कि 1000 यूरो का जुर्माना भी लगा है। बता दें कि, हीथर नाइट की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें उनका फेस ब्लैक है, ये फोटो 2012 की है, जिस पर अब एक्शन लिया गया है टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हीथर नाइट को माफी मांगनी पड़ी है। 
 
अगले महीने यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले हीथर नाइट ने कहा कि उन्हें अपने आचरण के लिए सचमुख खेद है। जिसे क्रिकेट अनुशासन आयोग के निर्णायक टिम ओ गोरमैन ने नस्लवादी और भेदभावपूर्ण माना था। हालांकि, ओ गोरमैन ने स्वीकार किया कि नाइट के ऐसा करने के पीछे कोई नस्लवादी या भेदभावपूर्ण इरादा नहीं था। जब उन्होंने ब्लैकपेस (अश्वेत लोगों के प्रति भेदभाव का आचरण) किया था, तो वह 21 वर्ष की थी। नाइट की ये तस्वीर 2012 में केंट में एक क्रिकेट क्लब में स्पोर्ट्स थीम वाली फैंसी ड्रेस पार्टी में ली गई थी। 
वहीं मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, नाइट ने एक बयान में कहा कि, मैंने 2012 में जो गलती की थी, उसके लिए मैं सचमुच माफी चाहती हूं। ये गलत था और मुझे लंबे समय से इसका पछतावा है। उस समय, मैं अपने कार्यों के निहितार्थ और परिणामों के बारे में उतनी शिक्षित नहीं थी, जितनी कि अब हो गई हूं। मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। मैं अतीत को नहीं बदल सकती, लेकिन मैं अब खेल में समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल्स का इस्तेमाल करने के लिए भावुक और प्रतिबद्ध हूं। मुझे ये सुनिश्चित करना है कि हम प्रतिनिधित्व वाले समूहों को खेल में समान अवसर मिले। 

Loading

Back
Messenger